21 अगस्त को होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में कुल 10 सीटों में से 9 पर भाजपा लड़ना चाहती है जबकि एक सीट सहयोगी लोजपा को देने के पक्ष में है. उधर रालोसपा एक सीट पर दावा ठोकने की तैयारी में है. पर भाजपा रालोसपा को कोई सीट देने के पक्ष में नहीं है.
ध्यान रहे कि 10 सीटों पर होने वाले चुनावों में से 6 पर भाजपा का पहले से कब्जा था जबिक 2 सीटों पर वह दूसरे स्थान पर रही थी. जबकि तीन सीट पर राजद और एक पर जद यू का कब्जा था.
पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बताया कि लोजपा और रालोसपा से इस मुद्दे पर बातचीत हो रही है।
अभी सीटों को लेकर मामला तय नहीं हो पाया है। जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा। वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि एनडीए के तीनों दलों में शीघ्र ही निर्णायक बातचीत होगी।
उधर माना जा रहा है कि राजद-जद यू गठबंधन भी अपना फैसला करने वाले हैं. राजद और जद यू ने विधानसभा चुनाव साथ मिल कर लड़ने का फैसला कर लिया है.