बिहार और उत्तर प्रदेश में विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 26 अप्रैल को कराये जायेंगे । चुनाव आयोग की जारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 13 सीटों तथा बिहार विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव कराया जायेगा । इन सदस्यों का चुनाव विधानसभा सदस्य करेंगे ।
चुनाव की अधिसूचना नौ अप्रैल को जारी की जायेगी और नामांकन पत्र भरने की आखिरी तिथि 16 अ्रपैल होगी । नामांकन पत्रों की जांच 17 अप्रैल को की जायेगी तथा नाम 19 अप्रैल तक वापस लिए जा सकेंगे । मतदान 26 अप्रैल को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा और इसी दिन मतगणना की जायेगी ।
बिहार विधान परिषद के 11 सदस्यों का कार्यकाल छह मई को समाप्त हो रहा है जिनमें उपेन्द्र प्रसाद , नीतीश कुमार , चंदेश्वर प्रसाद , मंगल पांडेय , राबड़ी देवी , राज किशोर सिंह कुशवाहा , लाल बाबू प्रसाद ,सत्येन्द्र नारायण सिंह ,संजय सिंह तथा सुशील कुमार मोदी शामिल हैं । एक सीट श्री नरेन्द्र सिंह को छह जनवरी 2016 को सदस्यता के अयोग्य घोषत किये जाने के बाद से खाली पड़ी है । उनका कार्यकाल भी छह मई को ही समाप्त होना था ।