PATNA, MAY 10 (UNI):-Bihar Chief Minister Nitish Kumar and deputy CM Tejashwi Yadav with newly MLCs Sanjeev Shyam Singh RLSP, Virendra Narayan Yadav JD(U), Sanjeev Kumar Singh JD(U) Abdhesh Narayan BJP during oath ceromany at Vidhan Parisad annexe hall in Patna on Wednesday. UNI PHOTO -111U

बिहार विधान परिषद के चार नवनिर्वाचित सदस्यों को आज परिषद की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी । परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रशीद ने पटना में परिषद स्थित एनेक्सी भवन में आयोजित एक सादे समारोह में गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अवधेश नारायण सिंह ,राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के गया शिक्षक क्षेत्र से विजयी संजीव श्याम सिंह , जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी वीरेन्द्र नारायण यादव और जदयू के ही कोशी शिक्षक क्षेत्र से विजयी रहे डा.संजीव कुमार सिंह को शपथ दिलायी गयी ।

भाजपा के अवधेश नारायण सिंह ,रालोसपा के संजीव श्याम सिंह और जदयू के डा.संजीव कुमार सिंह ने इस सीट पर अपना कब्जा बनाये रखा जबकि जदयू से पाला बदल कर सारण स्नातक से हिस्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) से चुनाव लड़े पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह को जदयू के श्री यादव से हार का सामना करना पड़ा । इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ,विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ,शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ,परिषद में प्रतिपक्ष के नेता सुशील कुमार मोदी और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधान मंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी उपस्थित थीं । उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद के चार सीटों के लिए नौ मार्च को चुनाव कराया गया था ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427