बिहार विधानसभा कोटे से विधान परिषद के लिए नवनिर्वाचित 11 में से 10 सदस्यों को आज सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी गयी।
विधान परिषद के उप सभापति हारुण रशीद ने परिषद के उप सभागार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के खालिद अनवर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्र, राष्ट्रीय जनता दल की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, डा0 रामचंद्र पूर्वे, जदयू के रामेश्वर महतो , भारतीय जनता पार्टी के डा0 संजय पासवान, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, राजद के सैयद खुर्शीद, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संतोष कुमार सुमन को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व्यक्तिगत कारणों से शपथ नहीं ले सके।
जद यू के खालिद अनवर ने उर्दू में जबकि कांग्रेस के प्रेमचंद मिश्रा और भाजपा के डा.संजय पासवान ने मैथिली में शपथ ली। इस मौके पर नीतीश मंत्रिमंडल के कई सदस्य, विधायक और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे । नवनिर्वाचित 10 सदस्यों के शपथग्रहण के बाद परिषद में सदस्यों की कुल संख्या 74 हो गयी है ।