बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर स्थानीय प्राधिकार कोटे से होने वाले चुनाव के लिये आज अधिसूचना जारी कर दी गयी। चुनाव आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवार 17 जून तक नामांकन का पर्चा दाखिल कर सकेंगे । नामांकन पत्रों की जांच 18 जून को होगी और उसके बाद 22 जून तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेगें । सात जुलाई को मतदान और दस जुलाई को मतगणना होगी ।
जिन स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव होना है, उनमें पटना, नालंदा, गया सहजहानाबाद सह अरवल, औरंगाबाद, नवादा, भोजपुर सह बक्सर, रोहतास सह कैमूर, सारण, सीवान, गोपालगंज, पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपुर, वैशाली, सीतामढ़ी सह शिवहर, दरभंगा, समस्तीपुर, मुंगेर सह जमई सह लखीसराय सह शेखपुरा, बेगूसराय सह खगड़िया, सहरसा सह मधेपुरा सह सुपौल, भागलपुर सह बांका, मधुबनी, पूर्णियां सह अररिया सह किशनगंज और कटिहार शामिल हैं। इन क्षेत्रों से विधान परिषद के सदस्यों की सदस्यता 16 जुलाई को समाप्त हो रही है ।