बिहार दिवस और होली के कारण विधान सभा का बजट सत्र छह दिनों के अवकाश के बाद 28 मार्च से शुरू होगा । विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने कल सभा की कार्यवाही 28 मार्च के 11 बजे दिन तक के लिए स्थगित किये जाने की घोषणा से पूर्व राज्य की जनता और विधायकों को होली की बधाई और शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि लोग आपसी मतभेदों को भुलाकर रंगों का त्योहार होली परम्परागत हर्षोल्लास के साथ मनायें ।
सभा स्थगित होने के बाद बाहर आये विधायकों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाऐं दी । गौरतलब है कि बिहार स्थापना दिवस के मौके पर 22 और 23 मार्च को सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित किये गये है और इस अवसर पर सरकार की ओर से अवकाश घोषित किया गया है । उधर विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने 28 मार्च तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी। उन्होंने सदस्यों को होली की बधाई भी दी।