बिहार विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने विस के अधिकारियों व कर्मियों को नये साल पर बड़ा तोहफा थमा दिया है। नये साल में हर शनिवार को विधान सभा बंद रहेगी। स्पीकर विजय चौधरी ने शनिवार को अवकाश संबंधी संचिका पर बुधवार को अपना हस्ताक्षर कर दिया है। नये साल में शनिवार को अवकाश रहेगा यानी सप्ताह में दो दिन रविवार और शनिवार छुट्टी रहेगी। हालांकि इस संबंध में अभी आदेश जारी नहीं किया गया है।
सीएम नीतीश कुमार ने अपने पहले कार्यकाल में राज्य स्तरीय कार्यालयों में पांच दिनों का सप्ताह घोषित किया था। इसके तहत विधान सभा भी रविवार और शनिवार बंद रहती थी। लेकिन बाद में तत्कालीन स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने शनिवार का अवकाश रद्द कर दिया और छह दिनों का सप्ताह घोषित कर दिया था। हालांकि विधान परिषद में शनिवार व रविवार दो दिनों का अवकाश रहता था।