बिहार विधान सभा में अनुसूचित जाति के बैकलॉग के आाधर पर सहायक पद के रिक्त चार पदों पर नियुक्ति हो गयी है. खबर है कि इनमें मुख्यमंत्री जीतन मांझी और असेम्बली के स्पीकर के रिश्तेदार भी सफल हुए हैं.bihar.assembly

 विनायक विजेता

विधान सभा ने अपने विज्ञापन संख्या 02/2014 के द्वारा इन चारों पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगा था। इस आवेदन के आलोक में इन चार सीटों के लिए कुल 555 अभयर्थियों ने फार्म जमा किया था। जांच के बाद 1252 आवेदकों के फार्म सही पाये जाने के बाद गांधी मैदान स्थित संत जेवियर्स हाई स्कूल में 22 नवम्बर को इनकी लिखित परीक्षा ली गई। इस परीक्षा में सफल हुए लगभग डेढ़ सौ अभयर्थियों को 5 से 8 जनवरी के बीच बिधनसभा एनेक्सी में साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। और विधानसभा सचिवालय ने 15 जनवरी 2015 को अपने ज्ञापांक-स्थापना/06/2015-62 के द्वारा इस पद के लिए चार सफलतम उम्मीदवारों के नाम की घोषणा अपने बेवसाइट पर कर दी।

इस पद के लिए जिन चार उम्मीदवारों का चयन हुआ उनमें
नेहा कुमारी (क्रमांक-147), अभिषेक कुमार (क्रमांक-1196), महेन्द्र चौधरी (क्रमांक-1193) और अभिषेक कुमार (क्रमांक-1220) का नाम शामिल है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464