बिहार के वित्त मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी लगातार दूसरी बार राज्य का बजट पेश करेंगे. उनका विभाग बजट को अंतिम रूप में देने में लगा है. इस बार बजट सत्र की शुरुआत 23 फरवरी को होगी और यह सत्र 31 माचर्च तक चलेगा.
समझा जाता है कि इस बार राज्य सरकार अपने सात निश्चयों को पुरजोर तौर पर लागू करेगी ऐसे में बिजली, पानी और ग्रामीण सड़कों पर खास जोर रहेगा. सरकार ने अपने सात निश्चय के तहत बुनियादी सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाने का संक्लप ले रखा है.