महाराष्ट्र के विधायक क्षितिज कुमार की गाड़ी रोक कर चालान काटने वाले पुलिस अधिकारी को गृहमंत्री आर आर पटिल ने सस्पेंड कर दिया है.
सब इंस्पेक्टर सचिन सूर्यवंशी के चालान काटने के बाद जब वह विधनसभा में नोटिस लेने पहुंचे थे तो क्षितिज कुमार और अन्य चार विधायकों ने मिलकर उन्हें पीट कर जख्मी कर दिया था.
आजतक वेब ब्यूरो की खबरों में कहा गया है कि सूर्वंशी को जांच चलने की अवधि तक निलंबित किया गया है.
खबरों में यह भी बताया गया है कि डीएसपी द्वारा किए गए शुरुआती जांच में सचिन सूर्यवंशी को दोषी पाया गया है. वहीं आर आर पाटिल ने सूर्यवंशी के निलंबन के बारे में बताय है कि सूर्वंशी ने विधाय के साथ अबद्र भाषा का प्रयोग किया था.
पिछले सप्ताह पुलिसकर्मी के साथ मारपीट करने वाले पांच विधायकों को विधानसभा से इस वर्ष तक के लिए निलम्बित कर दिया गया है.