यह खबर चौंकाने वाली है कि 2010 चनाव प्रचार में बिहार के आसमान को हेलिकाप्टर से रौंद देने वाले जद यू के मौजूदा विधायक ददन पहलवान के बेटे बैंक के डेढ़ करोड़ रुपये के डिफाल्टर बन गये हैं. नतीजतन बैंक ने ददन पहलवान की जमीन कब्जे में ले ली है.
पहलवान ने बेटे करतार सिंह की कम्पनी सत्यवीर सिंह एग्रोटेक के लिए लोन लिया था. जो अब सूद समेत एक करोड़ 52 लाख रुपये हो गया है. बैंक के द्वार अनेक नोटिस के बाद भी रुपये वापस नहीं किये गये तो बैंक ने अंतिम कदम के रूप में करतार सिंह की फैक्ट्री पर ताला लगा दिया. इतना ही नहीं ददन पहलवान चूंकि गारंटर थे इसलिए बैंक ने पटना स्थित सगुना मोड़ पर उनकी जमीन जो पौने दो कट्ठा है, को भी जब्त कर लिया है.
हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि ददन पहलवान के लिए डेढ़ करोड़ रुपये वापस करना कोई बड़ी बात नहीं है. चर्चा है कि इस मामले में पारिवारिक विवाद के कारण बैंक का लोन जमा नहीं कराया गया.
गौरतलब है कि ददन पहलवान जद यू में आने से पहले भी विधायक रह चुके हैं. वह कुछ दिनों के लिए बसपा में थे.