सांकेतिक फोटो

बिहार के भोजपुर में एक दंगल के दौरान विधायक को  तब ताव आ गया जब उनके पक्ष का पहलवान हार गया और वह विरोधी पहलवान को ललकारने लगे. तब पहलवान ने आव देखा ना ताव और विधायक को उठा कर ऐसा पटका कि वह चित हो गये. लेकिन माजरा तब और गंभीर हो गया.

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

 

मुकेश कुमार, नौकरशाही ब्यूरो

भोजपुर जिले के स्थापना दिवस समारोह पर आज राजद के सन्देश विधायक अरुण यादव को उस वक़्त महंगा पड़ा जब कुश्ती की प्रतियोगिता के दौरान एक पहलवान को दांवपेंच में फंसान और  ललकारने लगे।पहलवान के नजदीक विधायक ने जैसे पहुँच कर हस्तक्षेप किया कि पहलवान ने बिना सोचे समझे विधायक जी को उठा कर पटक दिया।

 

और फिर विधायक जी ने पहलवान के साथ हाथापाई शुरु कर दी।हंगामा का रूप ले चुका कुश्ती का प्रतियोगिता अब रणक्ष्रेत्र में तब्दील हो चुका था और विधायक का एक बॉडीगार्ड भी अपने वर्दी को उतार कर दंगल में पहलवान से लड़ने पहुँच चूका था।किसी तरह से लोगो ने मामले को शांत किया और पहलवान ने विधायक जी से माफ़ी मांगी तो हंगामा शांत हुआ।

विधायक जी को पटखनी देने वाला पहलवान जब जाना की ये विधायक है तो काफी डरा सहमा नजर आया।जबकि विधायक जी का मुंह  लटका नज़र आया ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464