Tejashwi Yadav

विवि में आरक्षण समाप्त करने के मामले में तेजस्‍वी ने लिखा पीएम मोदी के नाम खुला पत्र

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव ने विश्वविद्यालयों आरक्षण समाप्त करने के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुला पत्र लिख कर उनपर देश भर में सामाजिक न्‍याय को कुचलने का आरोप लगाया। उन्‍होंने 13 प्‍वाइंट के विभागवार रोस्‍टर को साजिश बताया। पढि़ये तेजस्‍वी ने अपने पत्र में और क्‍या – क्‍या लिखा –  

Letter

नौकरशाही डेस्‍क

तेजस्‍वी ने पत्र की शुरूआत में लिखा – ‘आपकी र‍हनुमाई में देश भर में सामाजिक न्‍याय को कुचला जा रहा है। संविधान प्रदत्त आरक्षण की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पहले जहां यूनिवर्सिटी को यूनिट मानकार 200 प्‍वाइंट्स रोस्‍टर के जरिये बहाली होती थी, वहीं अब 13 प्‍वाइंट के विभागवार रोस्‍टर की साजिश अपनाई गई है।‘

Read This : बिहार में मछलियों की बिक्री पर लगा प्रतिबंध हटा, जदयू ने किया स्‍वागत

उन्‍होंने देश के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आम बहुजन जनता अपने खिलाफ इस षड्यंत्र को सरल शब्‍दों में समझें कि उनके बाल – बच्‍चे अब प्रोफेसर सा‍हब नहीं बन पाऐंगे। मिनिमम गर्वनमेंट (मिनिमम डेमोक्रेसी) और मैक्सिमम गवर्नेंस (मैक्सिमम कोर्ट कचहरी) के इस ढि़ढोरावादी मॉडल की सरकार ने इस महत्‍वपूर्ण मसले पर ऑर्डिनेंस लाने से इंकार कर दिया।

[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]

[/tab][/tabs]

पत्र के साथ उन्‍होंने फेसबुक पर लोगों से अपील करते हुए लिखा –‘ ‪सभी न्यायप्रिय साथियों से अपील है कि मनुवादी नागपुरी सरकार द्वारा बहुजनों का गला काटकर विश्वविद्यालयों में साज़िशन 13 प्वाइंट रोस्टर लागू करने के विरोध में कल 31, जनवरी को मंडी हाउस से संसद मार्ग तक के विशाल पैदल मार्च में शामिल होकर इस जातिवादी और बहुजन विरोधी मोदी सरकार की ईंट से ईंट बजायें।’

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464