केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को विशेष विमान से पटना पहुंचे. वह बिहार में दो कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रबुद्ध नागरिकों का सम्मेलन पटना में हो रहा है.
एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया. पार्टी ने इस कार्यक्रम को लिए बड़ी तैयारी की है.
उधर राजनाथ ने ट्विट कर के अपनी पटना यात्रा की जानकारी दी है.
[tabs type=”horizontal”][tabs_head][tab_title][/tab_title][/tabs_head][tab]
आज पटना (बिहार) में एक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन तथा समस्तीपुर में शक्ति केंद्र प्रमुख सम्मेलन में आम जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट एवं बातचीत करूँगा। Heading to Bihar today. Shall attend an Intellectual meet in Patna & interact with booth workers in Samastipur. @BJP4Bihar
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) February 9, 2019
[/tab][/tabs]
राजनाथ सिंह आज पटना के अधिवेशन भवन में भाजपा के प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यहां पार्टी प्रबुद्ध नागरिकों से घोषणा पत्र के लिए सुझाव लेगी। आज राजनाथ दलसिंहसराय में पार्टी के शक्ति केंद्र सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। इसमें समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया जिले के शक्ति केंद्रों के लोग शामिल रहेंगे