राजभवन में कुलपति और प्रतिकुलपति के सम्मेलन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में विश्वविद्यालयों के विकास को सशक्त नीति बनेगी. उन्होंने कुलपति और प्रतिकुलपति से कहा कि सरकार आपकी चिंता करती है, तो छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाना आपकी भी जिम्मेदारी है.
नौकरशाही डेस्क
कुमार ने कहा कि एक जमाने में पटना विश्वविद्यालय का क्या रुतबा था. पटना साइंस कॉलेज में दाखिला हर छात्र की तमन्ना होती थी. हमें फिर से उसी ऊंचाई को प्राप्त करना है. हमारा मकसद उच्च शिक्षा में बिहार के ग्रॉस इनरालमेंट रेशियो को बढ़ा कर कम से कम 30% पर लाना है.
मुख्यमंत्री ने नालंदा विवि का जिक्र करते हुए कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय को फिर से पुनर्जीवित किया जा रहा है. राज्य सरकार ने इसके लिए जमीन उपलब्ध करा दी है. मैं चाहता हूं कि नालंदा विश्वविद्यालय जल्द अपने कैंपस में काम करना शुरू कर दे. शिक्षकों के कमी के मुद्दे पर सीएम ने जल्द ही नियमावली बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि जहां तक विवि और कॉलेजों में शिक्षकों की कमी का मुद्दा है, तो विश्वविद्यालय सेवा आयोग के गठन का निर्णय हुआ है.