बम विस्फोटकों को निष्क्रिय करने संबंधी एक माह के प्रशिक्षण में बिहार के चुनिंदा अधिकारी वो पुलिसकर्मी शामिल होंगे इस प्रशिक्षण के लिए एनएसजी के विशेषज्ञ बिहार पहुंच चुके हैं.
इस प्रशिक्षण के दौरान बिहार पुलिस की टीम आईईडी समेत अत्याधुनिक विस्फोटकों को निष्क्रिय करने या विस्फोट के बाद नुकसान को न्युनतम करने का गुर सीखेगी. यह प्रशिक्षण मंगलवार से शुरू हो कर एक महीना तक चलेगा.
ट्रेनिंग देने के लिए एनएसजी मानेसर (हरियाणा) से जुड़े सेना के कैप्टन रैंक के अधिकारी बिहार पहुंच गए हैं। एनएसजी के साथ बीएमपी-16, सीटीएस (कांस्टेबल ट्रेनिंग स्कूल) सिमतुल्ला और प्रशिक्षण निदेशालय के करार के तहत यह ट्रेनिग दी जा रही है.
एक बार में 50 पुलिसवालों को ट्रेनिंग दी जायेगी. एसपी ट्रेनिंग पीएन मिश्रा ने इस प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी दी है.
ट्रेनिंग कोर्स के लिए पुलिसकर्मियों को अनेक चरणों की जांच से गुजरना पड़ा है.