सर्च कमेटी द्वरा अनुमोदन मिलने के बावजूद कुलपति नहीं बनाये जाने के बाद बिहार के उच्च शिक्षा निदेशक डा. सीता राम सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
सर्च कमेटियों ने डा. सिंह के नाम का अनुमोदन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (आरा), ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा) और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति पद के लिए की थी लेकिन किन्हीं कारणों से उन्हें कुलपति नहीं बनाया गया था.
हालांकि डा. सिंह ने अपने इस्तीफे के पीछ निजी कारण बताया है. उधर शिक्षा सचिव अमरजीत सिन्हा ने डा. सिंह के इस्तीफे के बारे में कहा है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है.
मालूम हो कि डा सिंह का उच्च शिक्षा निदेशक के रूप में कार्यकाल दिसम्बर 2014 तक था.
उच्च शिक्षा निदेशक के रूप में योगदान करने से पहले डा.सिंह बीडी कालेज (मीठापुर) में प्राचार्य के पद पर थे. डा.सिंह ने मगध विश्वविद्यालय (बोधगया), वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय (आरा), ललित नारायण मिश्र मिथिला विश्वविद्यालय (दरभंगा) और तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में कुलपति पद के लिए आवेदन दिया था.
हाल ही में बिहार सरकार की अनुशंसा पर राज्यपाल ने राज्य के अनेक विश्वविद्यालयों में कुलपतियों की नियुक्ति की घोषणा की है.