2003 बैच के आईपीएस अधिकारी विकास वैभव ने मंगलवार को पटना के 51वें एसएसपी के रुप में अपना पदभार संभाल लिया. उन्होंने कहा अपराध मुक्त बनायेंगे पटना.

राणा (दायें) ने वैभव को दिया चार्ज
राणा (दायें) ने वैभव को दिया चार्ज

विनायक विजेता

निवर्तमान एसएसपी जितेन्द्र राणा ने अपना चार्ज उन्हें सौंपते हुए उनसे हाथ मिलाकर नए एसएसपी को शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि विकास वैभव ने इसके पूर्व वर्ष 2006 में पटना के सिटी एसपी के रुप में सराहनीय काम किया था. नए एसएसपी के रुप में पदभार संभालने के बाद विकास वैभव ने कहा कि अपराधमुक्त पटना और बेहतर पुलिसिंग उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

विकास वैभव इससे पहले केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे. वह नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी में कार्यरत थे. उस दौरान उन्होंने पटना के गाधी मैदान बम ब्लास्ट और बोद्ध गया में हुए विस्फोट की छानबीन की. उनकी कोशिशों से अनेक अपराधी पकड़े गये. पिछले दिनों वैभव बिहार सरकार के लिए विरमित किये गये थे और वह प्रतिनियुक्ति की प्रतीक्षा में थे. इस बीच पटना के एसएसपी जीतेंद्र राणा को पूर्वी चम्पारण का एसपी बनाया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427