बिहार के वैशाली में 241 फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है वही जिला शिक्षा पदाधिकारी ने नौकरशाही डाॉट इन को बताया है कि अब भी जांच चल रही है और संभव है कि और फर्जी डिग्रीधारियों की शिनाख्त हो सके.
वैशाली के जिला शिक्षा पदाधिकारी शशिभूषण राय ने बताया कि इनमें 200 शिक्षक संविदा के आधार पर नौकरी में थे जबकि अन्य 41 ने स्थाई शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर रखी थी. उन्होंने बताया किसरकार के निर्देशों के आधार पर शिक्षक नियोजन में संविदा के आधार पर नियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच कराई गई.
पंचायत, प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में नियुक्त 200 शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच में गड़बड़ी पाई गई. इसके बाद ऐसे शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है.
शशिभूषण राय ने कहा कि इन 241 शिक्षकों के बारे में पिछले दो सालों में शिकायते मिली जिसकी जांच की गयी. उन्होंने कहा कि अभी कई शिकायतों पर जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों की डिग्री अमान्य शैक्षणिक इंस्टिच्युशन्स से लिये गये.