रुपयाबंदी का कोहराम अब सोशल मीडिया पर सर चढ़ कर बोल रहा है. मुम्बई के जीवन ज्योति हास्पिटल फेसबुक पर टॉप ट्रेंड कर रहा है. खबर है कि एक महिला और उसके नवजात बच्चे के इलाज के लिए 500 व हजार के नोट दिये जाने पर इलाज करने से डाक्टर के इनकार कर दिया जिसके बाद बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद फेसबुक पर लोगों में गुस्सा फूट पड़ा है.
खबरों में बताया गया है कि मुम्बई के शिवजीनगर थाने में बच्चे के पिता जगदीश शर्मा ने इस मामले में एफआईआर दर्ज करवाया है.
जगदीश की पत्नी किरण को 8 नवम्बर को इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. उसका इलाज शुरू हुआ पर डाक्टरों ने उनसे कहा कि वह 6000 रुपये का भुगतान करे. लेकिन जब अस्पताल प्रशासन को पांच सौ और हजार रुपये के नोट दिये गये तो उसने इलाज करने से इनकार कर दिया.
इसके बाद बच्चे की मौत हो गयी. इस घटना के बाद पुलिस ने डाक्टर के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 ए और 188, के तहत केस दर्ज कर लिया है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने आठ नवम्बर को हजार और पांच सौ रुपये के नोट को बंद करने की घोषणा की थी लेकिन साथ ही कहा था कि अस्पताल में ये रुपये चलेंगे.