मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने पर जारी आंकड़ें बताते हैं कि देश के व्यापार घाटा में भारी इजाफा हुआ है. 2014 नवम्बर के बाद से यह घाटा अपने उच्च स्तर पर पहुंच चुका है.
कॉमर्स मिनिस्टरी के आंकड़ों के अनुसार अप्रैल महीने तक के आंकड़ों के मुताबिक भारत का व्यापार घाटा बढ़ कर 13 बिलियन डॉलर को पार कर गया है.
द हिंदु की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में देश में आयात में 49 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. ये आयात, सोना, पेट्रोलियम केमिकल्स जैसे उत्पादों में वृद्धि के कारण हुआ है.
वहीं निर्यात में कमी दर्ज की गयी है. मार्च में जहां निर्यात में 27 प्रतिशत का इजाफा हुआ था वहीं अप्रैल में निर्यात वृद्धि दर महज 19.8 प्रतिशत रही.
सोना आयात के मामले में 211 प्रतिशत का भारी भरकम इजाफा हुआ है. इसी तरह पेट्रोलियम उत्पादों में आयात में 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है.