हरियाणा कैडर के 1979 बैच के आईपीएस शरद कुमार नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी यानी एनआईए का महानिदेशक बनाया गया है.
एनआईए के महानिदेशक का पद पिछले दो महीने से खाली पड़ा था और इसकी अतिरिक्त जिम्मेदारी एडीजी के जिम्मे थी. दो महीने पहले एनआईए के महानिदेशक एससी सिन्हा रिटायर कर गये थे बाद में उन्हं मानवाधिकार आयोग का सद्सय बना दिया गया था.
शरद कुमार फिलहाल हरियाणा में पुलिस महानिदेशक( कारा) के पद पर कार्यरत हैं. शरद इससे पहले कई महत्वपूर्ण पदों पर काम कर चुके हैं. वह 1991-99 क सीबीआई में एसपी और डीआईजी के पदों पर काम कर चुके हैं. इसके अलावा शरद हरियाणा के रोहतक, अमबाला में डीएसपी के पद पर काम कर चुके हैं.
साथ ही वह रोहतक आईजी पुलिस रोहतक भी रह चुके हैं.
शरद को दिसम्बर 2011 में डीजीपी के रैंक पर प्रोमोशन मिला था.शरद के शानदार योगदान के लिए राष्ट्रपति का मेडल भी मिल चुका है.
एनआई के गठन 26/11 आतंकी हमले के बाद किया गया था. एनआईए देश में आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिये किया गय था.