मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने जदयू के अध्यक्ष शरद यादव के बुलावे पर आज हुई बैठक को अनधिकृत बताते हुए राज्यपाल से उस बैठक में पारित प्रस्तावों पर कोई भी निर्णय नहीं लेने का आग्रह किया है। kesh

 

श्री मांझी ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को पत्र लिखकर अनुरोध किया है कि वे जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव द्वारा आज बुलायी गयी पार्टी विधायक दल की बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर कोई कार्रवाई नहीं करें। उन्होंने राज्यपाल को यह भी बताया है कि विधायक दल की बैठक को आहूत करने का अधिकार विधानमंडल दल के नेता अर्थात मुख्यमंत्री को ही है।   गौरतलब है कि श्री शरद यादव के बुलावे पर विधानसभा एनेक्सी में हुई विधानमंडल दल की बैठक में श्री जीतन राम मांझी को हटाकर श्री नीतीश कुमार को विधानमंडल दल का नया नेता चुनने का प्रस्ताव र्सवसम्मति से पारित किया गया।

————————-

सीएम मांझी ने जिन 15 मंत्रियों की बर्खास्‍त करने की सिफारिश की  

जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी

वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव

भवन निर्माण मंत्री दामोदर राउत

राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री नरेन्द्र नारायण यादव

खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक

निबंधन मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा

समाज कल्याण मंत्री लेसी सिंह

संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार

सहकारिता मंत्री जय कुमार सिंह

स्वास्थ्य मंत्री रामधनी सिंह,

पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी

कल्याण मंत्री बीमा भारती

गन्ना उद्योग मंत्री रंजू गीता

मत्स्य संसाधन मंत्री बैद्यनाथ सहनी

पंचायती राज मंत्री विनोद प्रसाद यादव

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427