पटना।
बिहार में शराबबंदी के बीच कई विडम्बनाएं भी सामने आ रही है। मंगलवार को पटना जिला प्रशासन ने 9000 लीटर अवैध विदेशी शराब नष्ट किया। जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में शराब के अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गयी और आज सुबह 11.00 बजे BSBCL गोदाम, लखनिबीघा, खगौल, दानापुर मे 9000 बोतल विदेशी शराब नष्ट किया गया। जिला प्रशासन इनदिनों लगातार शराब के अवैध धंधे में संलिप्त लोगो के विरुद्ध चला रहा है अभियान। जिलाधिकारी पटना ने लोगो से अपील की हैकि शराब के अवैध सेवन, परिवहन, संग्रहण, कारोबार आदि की सूचना दे, ताकि संलिप्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा सके।