शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए बैठक करते डीएम और एसएसपी

-पटना के डीएम ने कहा शराब के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्ध की जायेगी कठोर कार्रवाई, जिले में शराब के अवैध धंधे में संलिप्त लोगों के विरूद्ध चलेगा अभियान, पीने और पिलाने वालो की जगह होगी जेल में, सूचना देने वालों को दिया जायेगा ईनाम. जिले में गठित किये गए 10 छापेमारी दल, जिले में गठित नियंत्रण कक्ष 24X7 रहेगा कार्यरत. नियंत्रण कक्ष में सूचना के साथ ही धावा दल करेगा छापामारी

पटना.

शराबबंदी को प्रभावी बनाने के लिए बैठक करते डीएम और एसएसपी

यदि आप पटना में रहते हैं और आपको शराब के अवैध धंधे के संबंध में कोई भी जानकारी हो तो राज्य स्तर पर संचालित नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नम्बर 15545 एव 1800345628 अथवा जिला नियंत्रण कक्ष के नंम्बर 06122219293 अथवा 9473400608 पर वाट्सएप के माध्यम से सूचना दें. डीएम एसके अग्रवाल ने कहा है कि जिला प्रशासन तत्काल ऐसे मामलों पर छापामारी की कार्रवाई करते हुए धंधे में संलिप्त असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करेगा. डीएम ने एसएसपी मनु महाराज के साथ बैठक करने के बाद बताया कि सीसीटीवी कैमरे से शहर के सड़कों एवं महत्वपूर्ण चौक चैराहों पर निगरानी रखी जायेगी. शराब के पुराने व्यवसायियों के संबंध में भी  छान-बीन की जा रही है. उनके वर्तमान व्यवसाय एवं क्रियाकलापों पर भी निगरानी रहेगी. जिलाधिकारी ने वरीय पुलिस अधीक्षक, सभी पुलिस उपाधीक्षक तथा सभी थानाध्यक्ष के साथ शराब के अवैध धंधे के विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए बैठक की. डीएम ने कहा कि प्रत्येक थाना के स्तर पर इसके लिए विशेष धावा दल गठित किया जा रहा है. नियंत्रण कक्ष से सूचना के साथ ही धावा दल छापामारी करेगा तथा संलिप्त लोगों को गिरफ्तार करेगा. जिसकी जमीन अथवा मकान में पकडी जायेगी शराब की खेप, उसकी जमीन एवं मकान की जायेगी जब्त. सभी थानाध्यक्ष को दी गयी चेतावनी कि उनके थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री व उत्पादन न हो. सभी थानाध्यक्ष को देना होगा इस आशय का प्रमाण पत्र कि उनके क्षेत्र में देशी अथवा विदेशी शराब का नहीं हो रहा है कारोबार. जिला स्तर से किसी भी पुलिस उपाधीक्षक को उनके क्षेत्र के इत्तर भी छापामारी हेतु भेजा जायेगा. धंधे मे संलिप्त लोगों को उत्पाद अधिनियम के प्रावधानों के अन्तर्गत की जायेगी कठोर कार्रवाई. कार्रवाई में शिथिलता पाये जाने की स्थिति में संबंधित थानाध्यक्ष पर निर्धारित की जायेगी जिम्मेवारी. मद्य निषेध के सभी कर्मी रहेगें क्षेत्र में भ्रमणशील तथा विभिन्न श्रोतों से सूचना प्राप्त करेगें.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427