दरभंगा शहर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजय सरावगी के भाई समेत तीन लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि भाजपा के विधायक संजय सरावगी के छोटे भाई अजय सरावगी अपने मित्र समाहरणालय कर्मी पंकज कुमार और भारतीय जीवन बीमा निगम के एजेंट रितेश कुमार गुप्ता के साथ कल देर रात दरभंगा नगर थाना के हसनचक मोहल्ला में अपनी गाड़ी में शराब पी रहे थे । तभी सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक दीनबंधु पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और तीनों को गिरफ्तार कर लिया ।
सूत्रों ने बताया कि गाड़ी से शराब की बोतल बरामद नहीं हुई है, लेकिन जब तीनों की श्वासपरीक्षक यंत्र से जांच की गयी तब उसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हो गयी। गाड़ी से पानी बोतल और दो ग्लास बरामद किया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तों को आज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी विद्यासागर पांडेय की अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया । गौरतलब है कि बिहार में पांच अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू है । इसके तहत शराब का सेवन, बिक्री और उत्पादन पर प्रतिबंध है ।