शराब मामले का भगोड़ा महीनों बाद हुआ गिरफ्तार

छौड़ादानों से नेक मोहम्मद


पूर्वी चम्पारण के छौड़ादानो थाना क्षेत्र के गांव परषोतमपुर के अजय साह को छौड़ादानो थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

मुकद्दमा दर्ज किये जाने के बावजूद वह पुलिस की पकड़ से बाहर था।किया गया था और न्यायालय मे हाजिर नही हो रहा था ।न्यायालय ने वारंट जारी किया ।छौड़ादानो थाना पुलिस ने छापामारी कर शराब के वारंटी साह को गिरफ्तार किया ।

छौड़ादानो थाना पुलिस के द्वारा गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया ।इस की जानकारी छौड़ादानो थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने दी ।
महुआवा थाना पुलिस ने पूर्व के मुकद्दमा मे न्यायालय के वारंटी को महुआवा निवासी नरेश गीरी को किया गया गिरफ्तार ।गिरफ्तार गीरी को महुआवा पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया ।

दरपा में भी गिरफ्तारी


दरपा थाना पुलिस ने पूर्व के केश मे सीसवनीया भथनहीया निवासी अमलेश कुमार तथा संतोष कुमार राय को छापामारी कर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार ।गिरफ्तार वारंटी पर पूर्व से मुकद्दमा दर्ज किया गया है ।न्यायालय के जारी वारंट पर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार वारंटी को दरपा थाना पुलिस ने न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है इस की जानकारी दरपा थाना प्रभारी ज्वाला सिंह ने दी

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464