बिहार में नवनिर्मित बिहार म्यूजियम के के डायरेक्टर यूसुफ और डिप्टी डायरेक्टर जय प्रकाश फाइल ट्रांसफर मामले को लेकर आपस में भिड़ गए. मिली सूचना के अनुसार, यह विवाद इतना गहरा गया कि डिप्टी डायरेक्टर जय प्रकाश ने डायरेक्टर युसूफ की कॉलर तक पकड़ ली. वहीं, दोनों अधिकारियों के बीच मारपीट की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
नौकरशाही डेस्क
वहीं, डायरेक्टर के हवाले से बताया गया कि बिहार म्यूजियम से पटना म्यूजियम एक ट्रांसफर फाइल भेजने को लेकर डिप्टी डायरेक्टर अचानक से मुझपर गुस्से से लाल हो गये और देखते ही देखते मुझे मेरे ही केबिन में एक थप्पड़ रसीद दिया. इसके साथ ही मेरे गिरेबां पर हाथ डाल मेरा चश्मा भी फोड़ दिया. उनके आगे कहा, जेपी सिंह इतने गुस्से में थे कि मुझे मारने के लिए केबिन में रखी लोहे की कुर्सी तक उठा ली. गनीमत ये रही कि मौके पर गेट पर खड़े गार्ड ने उनसे कुर्सी छिन ली. वहीं, इस घटना पर बिहार म्यूजियम के डिप्टी डायरेक्टर ने साफ तौर पर कहा कि उनके ऊपर लगे सारे आरोप निराधार है.