कांग्रेस नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री एक बार फिर से अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. शनिवार को बेंगलुरु में थरूर अपनी नई किताब ‘द पैराडॉक्सिकल प्राइम मिनिस्टर’ को लेकर बात करते हुए आरएसएस के हवाले से एक उदहारण का जिक्र किया, जिसके अनुसार कहा कि एक बार आरएसएस (RSS) के एक अज्ञात व्यक्ति ने पीएम मोदी को एक नई उपमा देते हुए कहा था कि ‘मोदी शिवलिंग पर बैठे बिच्छू की तरह है, जिसे आप ना तो अपने हाथों से और ना ही चप्पल मारकर हटा सकते है.’
नौकरशाही डेस्क
वहीं, शशि थरूर के इस बयान के भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे भगवान शिव का अपमान बताया. भाजपा की ओर से केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने ट्विट कर कहा कि खुद के शिवभक्त बताने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को शशि थरूर के इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए. मालूम हो कि शशि थरूर इससे पहले भी अपने बयानों को लेकर विवादों में रहे हैं. बीते दिनों उन्होंने कहा था कि अगर भारतीय जनता पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतती है, तो इससे देश ‘हिंदू पाकिस्तान’बन जाएगा. इस पर भी जमकर बवाल हुआ है.