प्रतापगढ़ में शहीद हुए डीएसपी जियाउल हक की पत्नी परवीन आजाद को यूपी सरकार ने डीएसपी बनाने का फैसला लिया है.
माना जा रहा है कि परवीन के हौसले को देखते हुए उन्हें कुंडा का ही डीएसपी बनाया जा सकता है जहां उनके पति की हत्या हुई थी.
इस बीच भास्कर की खबरों में बताया गया है कि जियाउल हक के भाई शोहराब को सब-इंस्पेक्टर नियुक्त किया जाएगा. पुलिस विभाग के मुताबिक, शासन द्वारा दोनों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
राज्य सरकार का कहना है कि ऐसा करने से दुनिया में एक सकारात्मक संदेश जाएगा.
देवरिया जिले के रामपुर कारखाना से सपा विधायक गजाला लारी के मुताबिक, मृतक डीएसपी जिया उल हक अपने परिवार के इकलौते ऐसे बेटे थे जो रोजगार थे.
उनकी पत्नी बीडीएस की छात्र हैं. वह इस कोर्स को पूरा करते ही पुलिस विभाग को ज्वाइन कर लेंगी.
हालांकि जिया के छोटे भाई का ग्रेजुएशन होने में अभी एक साल बाकी है. सूत्रों के अनुसार ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद उनकी नियुक्ति होगी.