राजद के पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुदीन की जमानत रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने मुकम्मल कर ली है लेकिन फैसला नहीं सुनाया है.सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को 10:30 बजे सुनाएगा.
अमिताव राय और पिनाकी घोष की खंडपीठ ने गुरुवार को दो अलग अलग याचिकाओं पर सुनवाई की और फैसला सुरक्षित कर लिया. याचिकाकर्ताओं ने हत्या के एक मामले में हाईकोर्ट से मिली उनकी जमानत को चुनौती दी थी.
इससे पहले हुई सुनवाई में अदालत ने राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए कहा था कि वह इस मामले में इतना उतावला क्यों हैं. अदालत ने कहा कि जब शहाबुद्दीन को हाई कोर्ट ने जमानत थी तो वह कहां थी.
इस मामले में शहाबुद्दीन के वकील ने अदालत से कहा कि उसके मुवक्किल मीडिया ट्रायल के शिकार हैं.
गौरतलब है कि शहाबुद्दीन 11 सालों से जेल में बंद थे. उनपर हत्या, फिरौती और दीगर अपराध के दर्जनों मामले हैं. उन्हें कुल 49 मामलों में जमानत मिल गयी है.