शहाबुद्दीन की बेटी का निकाह आज, एक लाख लोगों को दावत

शहाबुद्दीन की बेटी हेरा शहाब का आज यानी सोमवार को निकाह होगा।इस आयोजन में एक लाख से ज़्यादा लोगों की शिरकत की संभावना है।

इस आयोजन में अनेक सियासी लीडरों के शामिल होने की भी सूचना है।

इस आयोजन के साथ शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का वलीमा भी होगा जानकारी के अनुसार एक लाख लोगों के भोजन की व्यवस्था की गई है। आयोजन स्थल सज-धज कर तैयार है।

शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा का सीवान के तेलहट्टा बाजार स्थित सेराजउलूम मदरसा में इस्लामिक रीति-रिवाज से चांदपाली गांव के रहने वाले आफताब आलम की डॉक्टर बेटी आयशा के साथ पिछले दिनों निकाह हुआ था।

जानकारी के अनुसार चिराग पासवान 15 नवंबर को ईस समारोह में शामिल होंगे।

कुछ दिन पहले ही ओसामा शहाब अपनी बहन की शादी का आमंत्रण कार्ड देने के लिए केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह से मिलने उनके पैतृक गांव पहुंचे। दोनों के बीच करीब आधे घंटे बातचीत हुई।

ओसामा शहाब की होने वाली पत्नी आयशा पेशे से डॉक्टर हैं। आयशा जीरादेई प्रखंड के चांदपाली गांव के मो. आफताब आलम की बेटी है। उसके पिता दुबई के एक बैंक में मैनेजर हैं। आयशा ने अलीगढ़ विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की पढ़ाई की है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464