राजद के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के नाम पर फिर एक बार मीडिया और सोशल मीडिया में कोहराम मच गया है. मालूम हो कि शहाबुद्दीन इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

एक टीवी चैनल ने दावा किया है कि शहाबुद्दीन ने सीवान जेल में रहते  लालू प्रसाद से फोन पर बात की थी. चैनल का दावा है कि शहाबुद्दीन ने खुद लालू प्रसाद को फोन किया था.

अर्नब गोस्वामी के नेतृत्व वाले चैनल रिपब्लिक ने  इस कथित  फोन टेप के सच होने का दावा किया है. इसमें बताया गया है कि शहाबुद्दीन पिछले साल सीवान में साम्प्रदायिक दंगे के भड़कने की संभावना जता रहे हैं और स्थानीय एसपी के बारे में कह रहे हैं कि वह एसपी एकदम खतम है.

इस बीच भाजपा ने इस खबर के बाद लालू प्रसाद पर हमला बोलना शुरू कर दिया है. सुशील मोदी ने लालू प्रसाद से पब्लिक लाइफ अवकाश लेने की सलाह दे दी है.

शनिवार सुबह से यह खबर सोशल मीडिया पर छायी हुई है. ट्विटर पर यह खबर ट्रेंड कर रहा है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464