अमेरिकी एयरपोर्ट पर फिर हिरासत में लिए जाने और छूटने के बाद शाहरुख खान ने सख्त शब्दों में नाराजगी जताई है. इसबीच खबर है कि अमेरिका के विदेश विभाग की प्रवक्ता ने उन्हें डिटेन किये जाने पर माफी मांगी है.shahruk

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को एक बार फिर अमेरिका के लॉस एंजेलिस एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया. फिर जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया.

 

हालांकि हिरासत की अवधि इतनी लम्बी नहीं थी कि इसकी खबर किसी को हो सके लेकिन खुद शाहरुख खान ने ट्विट कर कहा कि “मैं पूरी तरह सुरक्षा के तरीकों को समझता, आज जो हालात हैं उसमें सुरक्षा का सम्मान करता हूं, लेकिन हर बार अमेरिकी आव्रजन विभाग द्वारा हिरासत में लिया जाना वाकई बहुत बुरा लगता है.”

I fully understand & respect security with the way the world is, but to be detained at US immigration every damn time really really sucks.

— Shah Rukh Khan (@iamsrk)

 

 

शाहरुख खान इन दिनों यूरोप में इम्तियाज अली की फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं वहीं से वह अमेरिका गये थे.

न्यूयॉर्क एय़रपोर्ट पर 2012 में भी ऐसा ही वाकया हुआ था. तब उन्हें न्यूयॉर्क के हवाई अड्डे पर लगभग दो घंटे के लिए हिरासत में रखा गया. हालांकि बाद में अमेरिका ने खेद जताया था. 2009 में शाहरुख को न्यू जर्सी में रोका गया था.

इस घटना के बाद #ShahrukhKhan ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा है और लोग अपनी राय दे रहे हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464