पटना के एलिट इंस्टिच्यूट ने इंजिनियरिंग और मेडिकल परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए शिक्षक दिवस के अवसर पर फीस में खास रियायत देने की घोषणा की है.
इंस्टिच्यूट के निदेशक अमरदीप झा गौतम ने कहा कि जो छात्र अन्य कोचिंग संस्थानों में कोचिंग कर रहे हों लेकिन किसी कारण वे उक्त कोचिंग संस्थान से संतुष्ट नहीं है उन्हें उनके संस्थान में बेहतर कोचिंग की गारंटी के साथ नामांकन दिया जायेगा. पूर्व के संस्थान में छात्र ने फीस की जितनी रकम दी है उस रकम के बराबर उन्हें रियायत दी जायेगी.
गौतम ने कहा कि छात्रों को सिर्फ उस संस्थान की पावती रसीद दिखानी होगी जिसमें इस बात का उल्लेख हो कि उन्होंने ने उक्त संस्थान में कितनी फीस जमा की थी. छात्र ने पूर्व के संस्थान में जितने पैसे जमा किये हैं उतने पैसे एलिट इंस्टिच्यूट की तरफ से कम कर दिया जायेगा.
जिज्ञासु छात्र पटना के बोरिंग रोड स्थित मुख्यालय से और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
एलिट इंस्ट्च्यूट प्लस 2, इंजिनियरिंग और मेडिकल की कोचिंग कराने वाला 14 वर्ष पुराना संस्थान है.
गौतम ने बताया कि उनका संस्थान अपने सामाजिक दायित्व के मद्देनजर आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को समय-समय पर फ्री स्कालरशिप भी प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि संस्थान में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरेक छात्रा की फीस में खास रियायत भी देता है.