पटना में दूसरी बार नियुक्‍त किए गए सिटी एसपी शिवदीप लांडे ने आज अपना पदभार संभाल लिया। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्‍होंने कहा कि कानून व्‍यवस्‍था को सुदृढ़ करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्‍होंने कहा कि राजधानी की विधि व्‍यवस्‍था के प्रति लोगों का विश्‍वास बहाल करना जरूरी है। इससे पहले वह राज्‍यभवन में पदस्‍थापित थे।Shivdeep_Lande

 

वह पिछले पदस्‍थापन के समय पटना की कानून व्‍यवस्‍था को सुधारने का काफी प्रयास किया था और उसका असर भी दिखने लगा था। वह 2006 बैच के आइपीएस अधिकारी हैं। वह जिन स्‍थानों पर भी गये, अपराध पर अंकुश लगाने में काफी सफल रहे थे। उनके पटना में फिर पदस्‍थापन के बाद लोगों को उम्‍मीद है कि कानून व्‍यवस्‍था में सुधार होगा।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464