मध्यप्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाले को संसद के मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा प्रमुखता से उठाये जाने के प्रबल संकेतों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करके उन्हें इस संबंध में तथ्यात्मक जानकारी दी और संबंधित दस्तावेज सौंपे।
श्री चौहान ने रात करीब 11 बजे श्री शाह के निवास पर उनसे भेंट की । इस दौरान भाजपा के संगठन महामंत्री रामलाल और पार्टी के नवनियुक्त महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी मौजूद थे। बैठक करीब एक घंटे चली । श्री चौहान ने मुलाकात से पहले संवाददाताओं से कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष को दस्तावेज सौंपने आये हैं ताकि सांसदों को इस मुद्दे की स्पष्ट जानकारी हो। उन्होंने कहा कि व्यापम का घोटाला उन्होंने ही उजागर किया है । यह खेल कांग्रेस के शासनकाल से ही चल रहा था। भाजपा की कल दिन में हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में तय किया है कि संसद में विपक्ष के ललित मोदी एवं व्यापम पर हमले का तथ्यों के जरिए आक्रामक जवाब दिया जाएगा।