ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन (एआईबीओसी) के अह्वान पर कल बिहार के सभी राष्ट्रीयकृत बैंक के अधिकारी हड़ताल पर रहेंगे।
सूत्रों ने आज यहां बताया कि कन्फेडरेशन के आह्वान पर बिहार के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में कल कामकाज पूरी तरह से बंद रहेगा। अधिकारियों की हड़ताल को बैंक के कर्मचारियों ने भी अपना समर्थन दिया है। हड़ताल के कारण राज्य के सभी बैंकों में कामकाज नहीं हो पायेगा।
सूत्रों ने बताया कि कन्फेडरेशन की प्रमुख मांगों में 11वां वेतन समझौता लागू करने के साथ ही नयी पेंशन नीति समाप्त कर पुरानी पेंशन नीति को लागू करना शामिल है। एक दिवसीय हड़ताल के बाद भी यदि सरकार की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की गयी तो 26 दिसंबर को सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों के कर्मचारी एवं अधिकारी हड़ताल पर जा सकते हैं।