प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना के सम्मान को इतना महत्व दिया कि वह शुक्रवार को प्रोटोकॉल को तोड़ कर उनके स्वागत के लिए हवाई अड्डा पहुंच गये.
पीए मोदी ने हसीना के स्वागत के बाद ट्विटर लिखा कि भारत दौरे पर आयी बांग्लादेश की प्रधान मंत्री शेख हसीना का स्वागत करके अभिभूत हूं.
शेख हसीना भारत के चार दिवसीय दौरे पर आयी हैं. इससे पहले पीएम मोदी 2015 में बांग्लादेश का दौरा कर चुके हैं.2015 में मोदी का बांग्लादेश दौरा कई मायनों में ऐतिहासिक था। उन्होंने सीमा समझौते पर मुहर लगाकर बांग्लादेश के साथ 40 साल पुराने विवाद को सुलझाया और ढाका को 2 बिलियन डॉलर का कर्ज देकर चीन के बांग्लादेश पर बढ़ते असर को रोकने की कोशिश की.
उस दौरान ढाका यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए मोदी ने महिला विरोधी टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा था कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री ने महिला होने के बावजूद आतंकवाद के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है. कई लोगों ने इस टिप्पणी को महिलाओं के लिए अपमानजनक माना था. और इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना भी हुई थी.