शोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ मामले में आरोपों से घिरी रही आईपीएस गीता जोहरी को गुजरात सरकार ने डीजीपी रैंक पर प्रोमोशन दे दिया है.
गौरतलब है कि गीता जोहरी गुजरात कैडर की 1982 बैच की आईपीएस अफसर हैं और उनके खिलाफ कई वर्ष तक शोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ का मामला चला. लेकिन सीबीआई अदालत ने उन्हें पिछले महीने ही इस मामले से यह कहते हुए केस हटा लिया कि सीबीआई गुजरात ससरकार से इस मामले में मैंडेटरी सैंक्शन लेने में नाकाम रही.
गीता जोहरी फिलवक्त एडीजी रैंक पर हैं. वह गुजरात कैडर की पहली महिला आईपीएस हैं.
गुजरात सरकार ने जोहरी के अलावा अन्य तीन आईपीएस अफसरों को भी प्रोमोशन दिया है. इनमें प्रमोद कुमार 1983, केके ओझा 1987, और बीपी गोंडिया के नाम शामिल हैं.