खाद्य आपूर्ति मंत्री श्याम रजक की अनदेखी महंगी पड़ गयी बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक अरविंद कुमार चौधरी को। 1995 के बैच आइएएस अधिकारी के खिलाफ श्याम रजक ने सीएम जीतन राम मांझी व नीतीश कुमार से शिकायत की थी। इसके बाद सरकार ने आज कार्रवाई करते हुए उनका तबादला कर दिया। उनके तबादले को लेकर चार आइएएस अधिकारियों को इधर से उधर होना पड़ा।
राजेश कुमार बने पूर्णिया के डीएम
राज्य सरकार की जारी अधिूसचना के अनुसार, अरविंद चौधरी को बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक के पद से हटाकर समाज कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है। चौधरी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के प्रशासन के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे। पूर्णिया के डीएम अरविंद कुमार सिंह ( बैच 2000) को बिहार राज्य खाद्य आपूर्ति निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उधर पशुपालन विभाग के निदेशक राजेश कुमार (2000) को पूर्णिया का डीएम बनाया गया है। जबकि पशुपालन एव मत्स्य संसाधन विभाग के संयुक्त सचिव आलोक रंजन घोष (2011) को पशुपालन विभाग के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
डीएसपी को जिम्मेवारी
बिहार पुलिस सेवा के अभय कुमार को विशेष कार्यबल के पुलिस उपाधीक्षक के पद से स्थानांतरित करते उन्हें नरकटियांगत के अनुमंडलीय पुलिस उपाधीक्षक बनाया गया है।