राष्ट्रीय जनता दल अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में बिहार की अधिकांश सीटों पर जीत दर्ज करने के इरादे से संगठन को और धारदार बनाने के साथ ही बूथ स्तरीय एजेंटों को सक्रिय बनाने की कवायद में जुट गई है।
राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगदानंद सिंह ने प्रदेश मुख्यालय में जिला प्रभारियों एवं सहायक प्रभारियों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की अनुपस्थिति के कारण दल संकटकाल के दौर से गुजर रहा है और यदि सभी समय रहते नहीं चेते तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं को पूरी एकजुटता के साथ मिशन 2019 के लिये लगे रहने की जरूरत है।
श्री सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव में काफी कम समय अब नहीं रह गया है, बावजूद इसके कार्यकर्ता और नेता सुस्त हैं। यदि इसी तरह की सुस्ती बनी रही तो फिर अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में विरोधियों से पार पाना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक बूथ स्तर पर सही तरीके से एजेंट नहीं बन पाये हैं जबकि विपक्षी दलों ने पन्ना प्रभारी तक बना लिया है।