बिहार के नालंदा जिले में दो स्कूली छात्रों की मौत और उसके बाद स्कूल संचालक की पीट कर हत्या मामला में नया मोड़ आ गया है.
जिन दो बच्चों की रहस्यमय मौत हुई थी उनकी पोस्टपार्टम रिपोर्ट से क्लियर हुआ है कि दोनों ही बच्चों की मौत पानी में डूबने से हुई है और बच्चों के शरीर पर किसी भी बाहरी चोट के निशान नहीं हैं. जबकि मामले में भड़के परिजनों ने स्कूल प्रिंसिपल पर बच्चों को पीटने का आरोप लगाया था. जिससे लोग भड़क गय और नतीजा यह हुआ कि स्कूल संचालक देवेंद्र प्रसाद सिन्हां की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.
पढ़ें- स्कूल संचालक को पीट कर मार डाला
बच्चों का शव स्कूल के पास ही एक तालाब से बरामद किया गया था. दोनों बच्चे शनिवार से ही लापता चल रहे थे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक राहुल (12) और सागर (9) की मौत पानी में डूबने से हुई है.
उधर स्कूल के संचालक का शव जब सोमवार को उनके गांव पहुंचा तो लोग भड़क गए। गुस्साए लोगों ने हिलसा-फतुहा रोड जाम कर दिया. इसके अलावा रेल ट्रैक भी जाम कर दिया गया है.