केन्द्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी ने आज घोषणा की कि बिहार के 40 संसदीय क्षेत्र में शीघ्र ही कौशल विकास केन्द्र खोला जायेगा । श्री रूडी ने पटना में राजग सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों का लेखा -जोखा पेश करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह मानना है कि शिक्षा के साथ ही लोगों को कौशल विकास का भी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाये । कौशल विकास का प्रशिक्षण मिलने से 12 सप्ताह में ही रोजगार पाने की पात्रता बढ़ेगी । उन्होंने कहा कि कौशल विकास के लिए 24 मंत्रालय का सहयोग मिल रहा है ।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि वैसे तो कौशल विकास का काम देश में वर्षो से चलता आ रहा है, लेकिन प्रधानमंत्री ने कौशल को जरूरी समझा है । कौशल विकास के लिए पहली बार अलग से मंत्रालय बनाया गया है । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कौशल मिशन एवं राष्ट्रीय कौशल विकास नीति बनायी गयी है । 76 लाख युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया गया । उन्होंने कहा कि स्किल कार्यक्रम के स्किल सर्टिफिकेशन को विद्यालय के तहत शैक्षिक समानता प्रदान की गयी है । पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत तीन वर्षो में 10लाख ग्रामीण युवकों को प्रशिक्षित करना है ।
श्री रूडी ने कहा कि केन्द्र की तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार को ‘लकवा’ मार दिया था, लेकिन अब श्री मोदी के नेतृत्व देश तेजी से प्रगति के मार्ग पर चल पड़ा है । केन्द्र सरकार मजदूर, किसान, युवा और महिलाओं के विकास के लिए पूरी तरह से बचनबद्ध है और इस दिशा में कई कदम उठाये जा रहे है । उन्होंने कहा कि इसी तरह कृषि के क्षेत्र में भी कई कदम उठाये गये है जिसे किसानों को लाभ हो रहा है ।