संसद का बजट सत्र, अवकाश के बाद आज फिर शुरू हो रहा है। लोकसभा की बैठक आज से शुरू होगी जबकि राज्यसभा की बैठकें बृहस्पतिवार से आरंभ होंगी। भूमि अधिग्रहण अध्यादेश दोबारा जारी करने के लिए राज्यसभा का सत्रावसान कर दिया गया था। सत्र में भू्मि अधिग्रहण संशोधन विधेयक को लेकर हंगामा होने की संभावना है।
संसद का सत्र कई मुद्दों को लेकर हंगामेदार रहने का संभावना है जिसमें भूमि विधेयक भी शामिल है, क्योंकि आज से शुरु हो रहे बजट सत्र के दूसरे चरण के पहले ही दिन सरकार ने नये भूमि अध्यादेश को पेश करने का निर्णय लिया है। लोकसभा की कार्यसूची के अनुसार संसदीय मामलों के राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुडी भूमि अधिग्रहण, संशोधन अध्यादेश की एक प्रति सदन के पटल पर रखेंगे। इसके अलावा संसद में रियल एस्टेट -विनियमन और विकास विधेयक, वस्तु और सेवाकर विधेयक तथा अघोषित विदेशी आय और परिसम्पति -कर आरोपण विधेयक यानी कालाधन निरोधी विधेयक भी पेश करने की संभावना है। 335 सांसदों के साथ सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को लोकसभा में बहुमत हासिल है, लेकिन राज्यसभा में वह अल्पमत में है। भूमि अधिग्रहण विधेयक उस अध्यादेश का स्थान लेगा, जिसे यूपीए सरकार के 2013 में पारित कानून में संशोधन के लिए जारी किया गया था। ये अध्यादेश पिछले महीने फिर से जारी किया गया था।