संस्थानिक भ्रष्टाचार से त्रस्त फरियादियों को तेजस्वी से बंधी उम्मीद
तेजस्वी यादव से उम्मीद लगाए फरयादी कड़ाके की ठंड में मिलने पहुंच रहे हैं। उनकी उम्मीदें सरकारी तंत्र से टूट चुकी हैं
तेजस्वी ने कहा है कि बिहार में भ्रष्टाचार चरम पर है। आम आदमी की कहीं कोई सुनवाई नहीं।
उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में विभिन्न जिलों से लोग आस,विश्वास,प्रेम,अपनेपन और अधिकार के साथ मुलाक़ात करने आते है। ध्यानपूर्वक सभी की समस्याओं को सुन,संबंधित अधिकारियों से बात कर त्वरित निदान के लिए प्रयास करता हूँ।
इस भ्रष्ट सरकार से छात्र, शिक्षक, किसान, बेरोजगार और व्यापारी सभी त्रस्त है।
तेजस्वी ने आज मिलने आये फरियादियों की तस्वीर साझा की और कहा कि लोग भ्रष्ट सरकार और उनके तंत्र आए नाउम्मीद हैं, ऐसे में हमारा फ़र्ज़ है कि हम उनकी समस्या के समाधान का प्रयास करें।