बिहार सरकार ने राज्य में बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विकास की प्रतिबद्धता पर अमल करते हुये आज नाबार्ड ऋण योजना के तहत सारण, वैशाली, रोहतास और सिवान जिले में सड़कों के क्रॉस ड्रेन, पथ अनुरीक्षण सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए कुल दो अरब 83 करोड़ 77 लाख 92 हजार रुपये को मंजूरी दी है। सरकार ने बिहार सरकार ने तीनों शहीद के परिजनों को 11-11 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। इससे पहले सरकार ने शहीद के परिजनों के लिए पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की थी। patna-secretariat

 
मंत्रिमंडल एवं समन्वय विभाग के सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। उन्होंने बताया कि सारण जिले के छपरा पथ प्रमंडल के तहत बसडीला भाया जलालपुर नगरा से शाहपुर तक 21.97 किलोमीटर सड़क के क्रॉस ड्रेन एवं अनुरक्षण कार्य सहित चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण के लिए 55 करोड़ 59 लाख 14 हजार रुपये और एकमा से नगरा भाया छित्रवलिया करही, चेतनछपरा के 26.81 किलोमीटर पथ के लिए 59,39,22,000 रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

वैशाली जिले के हाजीपुर पथ प्रमंडल के अंतर्गत जनदाहा (गुरू चौक) से मंगरू चौक, बिठौली चौक (राष्ट्रीय राजमार्ग 77) की 25.90 किलोमीटर सड़क के लिए 48 करोड़ पाँच लाख 27 हजार रुपये, महुआ-बखरी दोआ- डरुआ तक के 16.55 किलोमीटर पथ के लिए 31,78,22,000 रुपये,  रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन पथ प्रमंडल के तहत अकबरपुर-यदुनाथपुर तक के 21.10 किलोमीटर पथ के लिए 45,27,57,000 रुपये तथा सिवान जिले के सिवान पथ प्रमंडल के अंतर्गत बिंदुसार-सुंदरी-पुलयी हाता-बंगरा (सिवान-कोईनी पथ) तक की 20.60 किलोमीटर सड़क के लिए 43 करोड़ 68 लाख 50 हजार रुपये की मंजूरी दी गई है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464