जनता दल राष्ट्रवादी के राष्ट्रीय संयोजक अशफाक रहमान के नेतृत्व वाले जनता दल राष्ट्रवादी ने विधान सभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी.ashfaqupc

इस मौके पर अशफाक रहमान 20 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है.

पटना में संवाददाता सम्मेलन में अशफाक रहमान ने कहा कि बिहार की राजनीतिक हालात बहुत खराब हैं. इससे राज्य में राजनैतिक शून्यता आ गयी है. उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन इस राजनैतिक शून्यता को भरने के लिए मैदान में है. अशफाक रहमान ने कहा कि आज की तारीख में बिहार की राजनीति की हालत यह हो गयी है कि आम आदमी कौन कहे सीटिंग विधायक भी रोने पर मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि अन्य पार्टियों में रिश्तेदारवाद की पराकाष्ठा है. पार्टियां अपने वंशों से आगे नहीं उठ पा रही हैं तो समर्पित कार्यकर्ताओं की क्या हालत है यह किसी से छुपी नहीं है.

इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री सतीश प्रसाद ने कहा कि टिकट बटवारे में समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने के अपने वादे को पूरा किया है. गठबंधन द्वारा जारी बीस प्रत्याशियों की इस सूची में  पांच मुस्लिम कंडिडेट्स हैं.

उम्मीदवारो की लिस्ट

(1) समस्तीपुर – मो. एकबाल फिरोज

(2) मोहिउद्दीननगर – श्री भुषण प्रसाद राय

(3) दिनारा – श्री चन्द्रशेखर सिंह

(4) मेरवा – श्री मो० ज्याउर रहमान

(5) गोपालपुर – श्री मो० माहिउद्दीन

(6) कहलगांव – श्री मो० इमरान गनी

(7) जमुई – श्री भोला साव

(8) झाझा – श्री मो० जियाउल हक अंसारी

(9) वजीरगंज – श्री मुकेश कुमार

(10) डुमराव – श्री विनित कुमार मिश्रा

(11) महाराजगंज – श्री सत्येन्द्र कुमार गाँधी

(12) बरौली – श्री दुर्गेश यादव

(13) कटिहार – श्री आशीष बलिदानी

(14) खजौली – श्री सुधाकर कुमार सिंह

(15) लौकहा – श्री प्रभाकर कुमार

(16) फुलपरास – श्री अनमोल कुमार

(17) केरहा – श्री मनोेज कुमार

(18) गायघाट – श्री विशाल सिंह (19)

प्राणपुर – श्री हीरालाल राही

(20) परिहार – श्री  मो. मुजिबुल रहमान

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464