दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में वित्तीय अनियमितताओं के लिये वित्त मंत्री अरुण जेटली पर अंगुली उठाने वाले सांसद कीर्ति आजाद को निलंबित किये जाने के एक दिन बाद भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की नई दिल्‍ली में पूर्व अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के आवास पर बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, यशवंत सिन्हा और शांता कुमार ने भी हिस्सा लिया।

 

 

पिछले दो महीने में यह दूसरा मौका है जब पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बैठक की है। इससे पहले बिहार चुनाव में भाजपा की करारी हार के बाद इन दिग्गजों ने बैठक की थी और कहा था कि इस हार की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने श्री जेटली का बचाव किया है, लेकिन कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दल उनका इस्तीफा मांग कर रहे हैं। इन दलों का कहना है कि श्री मोदी ने श्री जेटली को इस्तीफा देने की सलाह दी है, जिसे वह समझ नहीं पा रहे हैं। इस मामले में भाजपा के भीतर भी नेता बंटे हुए नजर आ रहे हैं। पटना साहिब से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने श्री आजाद का साथ देते हुए कल कहा था कि वह भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की जानी चाहिये। उन्होंने साथ ही श्री जेटली को इशारों में इस्तीफा देने की सलाह दी थी।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464