लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख और केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने आज दावा किया कि बिहार में राजद और जद-यू का राजनीतिक भविष्य समाप्त हो गया है और आने वाले विधानसभा चुनावों में राजग को दो-तिहाई बहुमत से सफलता मिलेगी।
श्री पासवान ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सितम्बर-अक्टूबर तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना व्यक्त की गई है और उस समय तक राजद, जद यू और कांग्रेस में सीटों पर हिस्सेदारी को लेकर झगड़ा चरम पर पहुंच जाएगा, जबकि राजग के सभी घटक पूरे तालमाल के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि जनता परिवार का विलय का प्रयास पूरी तरह से विफल हो गया है और अब इस परिवार के सदस्यों का समाजवादी पार्टी (सपा) में विलय भी स्वीकार्य नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव समाजवादी चिंतक राम मनोहर लोहिया के निकट रहे हैं, लेकिन श्री यादव और जद यू के नेता नीतीश कुमार का समाजवादी आंदोलन से कोई संबंध नहीं रहा है। उन्होंने जद यू अध्यक्ष शरद यादव, बिहार के मुख्यमंत्री श्री कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद को जेपी आंदोलन की उपज करार दिया। श्री पासवान ने कहा कि राजद का वोट बैंक टूट गया है और पिछले चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दो सीटों से चुनाव हार गईं और उनकी बेटी मीसा को भी लोकसभा चुनाव में पराजय का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि राजद जहां नेतृत्व के संकट से गुजर रहा है, वहीं जद यू के समक्ष अस्तित्व बचाने की चुनौती है।